Spoken English sentences everyday.
लेसन (अध्याय) - 2 -II
स्टोरी (कहानी) - 6
मदर (मम्मा) ने अर्ली (जल्द) मोर्निंग (सुबह) उठाया। टू (२) डेज (दिनों) से सिक (बीमार)
था। आज कॉलेज जाना है अदरवाइज (नही तो), मुझे एग्जाम (परीक्षा) टाइम (समय) पर प्रॉब्लम
(परेशानी) और फाइन (जुर्माना) भी लगेगा। मैं बहुत फ़ास्ट (तेजी से) रेडी (नहाकर तैयार)
हुआ। ब्रेकफास्ट (नास्ता) और स्वीट मिल्क (मीठा दूध) लेकर मैं जाने ही वाला था की,
मम्मा ने मुझे ग्राजरी (किराना) की लिस्ट (सूचि) दी, इलेक्ट्रिक सिटी बिल (विजली का
बिल) और गैस सिलेंडर रिफिल (पुन: भरना) के लिए कहा। मैंने मम्मा से पॉकेट एक्सपेंस
(जेब खर्च) माँगा|
हे गोड (भगवान), आज भी हंड्रेड रूपये (एक सौ रूपये) दिये। गवर्मेंट
(सरकार) का बजट एवेरी (हर) इयर (साल) रिवाइज (बदलना) और अमेण्डमेंट (संशोधन) होता है,
पर मुझ पुअर(गरीब) मेन (आदमी) का नही। पार्किंग एरिया (वाहन रखने का स्थान), में एक
न्यू (नई) सरप्राइज (अचम्भा) मिला, मेरी बाइक पंचर मिली। समहाऊ (किसी तरह) मैं वीकल
गैराज गया। मेकेनिक बोला, सर बहुत टाइम लगेगा, रिपेरिंग (सुधार) हो जाने के बाद मैं
आपको मिसकाल मार दूंगा। देन (फिर) एक नेबर (पड़ोसी) से लिफ्ट (सहायता) ली । उन्होंने
मुझे लोकल (साधारण) बस स्टॉप पैर ड्राप (छोड़) कर दिया। कुछ टाइम (समय) वेट कर रहा था।
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था और तम्बाकू चबा रहा था। मैंने उससे कहा पब्लिक प्लेसेस
(सार्वजनिक स्थान) पर स्मोकिंग (धुम्रपान) नहीं करना चाहिये और तम्बाकू खाने से थ्रोट
(गले) केन्सर होता है। वह बोला तू अपना काम कर, मुझे लेक्चर (भाषण) मत दे। एक बस मिली
उसमे बहुत क्राउड (भीड़) था पर क्या करता? कॉलेज के बाद मैं फ्रेन्ड (दोस्त) के साथ
जिम (व्यायाम शाला) गया, फिर मम्मा के सारे काम करके और बाइक वापिस लेकर घर आया। आज
सभी दोस्तों से मिलकर अच्छा फील (महसूस) हुआ।
अभ्यास -
शब्दों या वाक्यों को याद करने के लिए किसी विशेष घटना या फिल्म की कहानी से जोड़े। जिससे जब भी आप उस घटना या फिल्म को याद करें, तो ये शब्द जल्द याद आ जायेंगे और समय परिस्थिति के अनुसार आप इनका प्रयोग आसानी से कर पायेगें।