Learn English alphabets in Hindi.
Comparision English alphabets with Hindi

<

>

लेसन (अध्याय) - 6

अंग्रेजी(इंगलिश) में 26 अक्षर होते है। इन सभी अक्षरों को दो तरह से लिखा जाता है, जिन्हें बड़े और छोटे अक्षर कहते हैं।

A B C D E F G H I J K L M
बी सी डी एफ जी एच आइ जे के एल एम
N O P Q R S T U V W X Y Z
एन पी क्यू आर एस टी यु वी डब्ल्यु ऐक्स वाई जैड
a b c d e f g h i j k l m
बी सी डी एफ जी एच आइ जे के एल एम
n o p q r s t u v w x y z
एन पी क्यू आर एस टी यु वी डब्ल्यु ऐक्स वाई जैड

अभ्यास -

इंगलिश में 5 स्वर ( A E I O U ) होते है और बाकि से सभी व्यंजन होते हैं।
इंगलिश के अक्षरों की हिन्दी के अक्षरों से तुलना:

A AA I EE U OO R E AI O AU AM AH
अं अः
K / C KH G GH G CH CHH J JH Y T TH D
ड्
DH N T TH D DH N P PH/F B BH M Y
ढ़् ण् द्
R L V/W SH SH S H L KHH TR GY
ह् ळ् क्ष त्र ज्ञ

हिन्दी के अक्षरों और मात्राओं को इंगलिश में लिखना:

का कि की कु कू कृ के कै को कौ कं कः
K KA KI KEE KU KOO KR KE KAI KO KAU KAM KAH
खा खि खी खु खू ख्र खे खै खो खौ खं खः
KH KHA KHI KHEE KHU KHOO KHR KHE KHAI KHO KHAU KHAM KHAH

अभ्यास -

अब आप, "ग" से "ज्ञ" तक के अछरों को इसी तरह मात्राओं का प्रयोग कर लिखे। हिन्दी के शब्दों को पढ़ने की तरह ही अंग्रजी के शब्दों को पढ़ने का अभ्यास करें। शुरू में गलतियों होंगीं, फिर अंग्रजी की शब्दकोष की सहायता लें सुधार के लिये।
सिखाये गए शब्दों की स्पेलिन्ग लिखने और पढ़ने की कोशिश करें। हेल्प के लिए इंगलिश से हिन्दी डिक्शनरी का प्रयोग करें। बार-बार लिखने से शब्दों को ज्यादा जल्दी सीखा जा सकता है। कृपया, पेपर और पेन्सिल से अभ्यास करें। जिससे आप उसी पेपर को फिरसे यूज कर सकें। पेन से तभी लिखे जब परमानेंटली कुछ लिखना हो।

< >


Quick online language learning course




© All rights Reserved.