Level - I
English speaking course in Hindi online free

<

>

Free English courses online speaking
हिन्दी के माध्यम से इंगलिश स्पीकिंग, इंगलिश के माध्यम से हिन्दी सीखना और बच्चों को इंगलिश स्पीकिंग सिखाने का कोर्स

क्या आप जानते हैं? बच्चे स्कूल जाने से पहले ही मातृ भाषा बेहिचक बोल लेते हैं और अनपढ़ अपनी भाषा में वार्ता कर लेता है। जबकि दोनों को भी भाषा के अक्षर और व्याकरण का ज्ञान नहीं होता। न वह लिख सकते हैं न पढ़ सकते हैं पर बोल और समझ सकते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि भाषा बोलने के लिए शब्दों का ज्ञान, बोलने का तरीका और अभ्यास जरुरी है। यदि हिन्दी बोल सकते है तो इंगलिश क्यों नहीं? इंगलिश भी एक भाषा है कोई जटिल विषय (विज्ञान या गणित) नहीं। इंगलिश बोलने वाला भले ही चौथी फेल हो पर उसके सामने इंगलिश न बोल पाने वाले योग्य और ज्ञानी को वह अयोग्य समझता है।

किसी भी कार्य को करने या विषय को सीखने के कई कठिन और सरल तरीके होते है। कोर्स में रिसर्च करके कुछ ऐसे तरीके प्रयोग किये गए हैं जिनसे बच्चे भी सीख सकते हैं।

कोर्स की विशेषताएँ :
1. हिन्दी के माध्यम से इंगलिश बोलना सिखाया जायेगा।
2. जिनको सिर्फ हिन्दी पढ़ना आता है और इंगलिश का एक अक्षर भी नहीं आता वह भी सीख सकते हैं।
3. पहले दिन से ही इंगलिश बोलना सिखाया जायेगा।
4. यह बहुत सरल, छोटा और फ्री ऑनलाइन कोर्स है।
5. कोर्स इतना सरल तरीके से बनाया गया है की बच्चे से बड़ो तक आसानी से इंगलिश सीख सकते हैं।
6. पहले बोलना (स्पीकिंग) और फिर लिखना- पढ़ना सिखाया जायेगा।
7. हर अध्याय अदभुत है, आप जितना पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे उतना जल्द सीखेंगे।
8. कई टिप्स और फंडे आपको इंगलिश बोलना सीखने में बहुत मदद करेंगे।
9. बोलते समय अटकना, शर्माना और हिचकिचाहट जैसी समस्याओ को आसानी से दूर किया जायेगा।

किसी भी भाषा को बोलने के लिए कुछ ही शब्दों का ज्ञान जरुरी है सारे शब्दकोष का नहीं, बाकि जरुरत पड़ने पर सीखे जा सकते है। एक भाषा से दूसरी भाषा सीखने के लिए समान या तुलनात्मक शब्दों और तरीके का ज्ञान होना चाहिए।

कीमत कभी पुस्तक की नहीं, उसमें लिखे ज्ञान की होती है।
सीखने के लिये किसी शुभ मुहूर्त की नहीं, लगन की जरुरत होती है।।

कृपया इंगलिश में उसी से बात करें जिसे आती है या जब जरूरत हो। इसे सिर्फ अन्य भाषा का ज्ञान समझे और अपनी मातॄ भाषा पर हमेंशा गर्व करें।

"सीखो और सिखाओ"

जय हिन्द।

Self learn Hindi to English speaking course @ BhashaSeekho.com

<- ->


Quick online language learning course




© All rights Reserved.