Summary of the course
दोस्तों आपने इस कोर्स में कई सरल तरीकों से इंगलिश बोलना सीखा। हर अध्याय अपने
आप में अदभुत है, आपकी लगातार प्रेक्टिस और लगन ही आपको सीखने में सहायक सिद्द होगी।
सीखने के लगन, आत्मविश्वास और अभ्यास जरुरी है।
यदि आप समय देंगे और कोशिश करेंगे, तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सीखने मैं जरुर
सफल होंगे। मेंरा मानना है कि
आदमी कभी असफल नहीं होता, असफल होतीं हैं उसकी कोशिशें और कमिंयां।
आदमी उस दिन असफल होता है, जब हो जातीं हैं सासों की कमियां।
कोई भी विषय या कार्य कठिन नहीं होता, हमारी कोशिश और होसले मजबूत होना जरुरी है।
"मंजिलें मिलतीं हैं उनको, जिनके सपनों में जान होती है।
वरना पंखों में क्या रख्खा है, हौसलों से उड़ान होती है।"
शिक्षा अनमोल है जिसे जितना सीखा और सिखाया जाये उतना कम है। कोर्स में कई सरल तरीके,
स्टडी मटेरियल और टिप्स दी गईं हैं जिसके आधार पर आप आगे सीख सकते हैं।
शिक्षा का मूल्य सीखने वाले की सफलता पर निर्भर करता है। यदि आप इस कोर्स के माध्यम
से इंगलिश बोलने में सफल होते हैं तो, यह मेंरे लिए बहुत बड़ी कामयाबी होगी।
आप हमें अपने विचारों के साथ जरुर ईमेंल BhashaSeekho@gmail.com करें।
सधन्यवाद,